Monday, January 10, 2011

मकर संक्रांति अबकी बार 15 को


पौष शुक्ल दशमी शुक्रवार तदनुसार 14 जनवरी 2011 को रात्रि में 12 बजकर 31 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहा है। धर्मशास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति का पुण्य काल संक्रांति के पश्चात 16 घण्टा तक रहेगा । इस प्रकार मकर संक्रांति जन्म पुण्यकाल दूसरे दिन होना चाहिए। मकर संक्रांति जन्म पुण्यकाल पौष शुक्ला एकादशी शनिवार तद्नुसार 15 जनवरी को सायं 4 बजकर 31 मिनट तक रहेगा यानि उसी दिन मकर संक्रांति मनाई जायेगी। विशेष पुण्यकाल 15 की सुबह 08:15 तक रहेगा । दोपहर 12 बजे तक सामान्य पुण्यकाल रहेगा । इस पर्व पर छः प्रकार से तिल का प्रयोग करना लाभप्रद बताया गया है । तिल का उबटन , तिल मिले जल से स्नान , तिल से हवन , तिल का खाना , तिल मिला जल पीना और तिल का दान इस दिन अच्छा माना गया है । शुभम करोति ।