छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रकाशित धर्म , आध्यात्म , वास्तु शास्त्र एवम ज्योतिष पर आधारित मासिक पत्र।
Thursday, June 17, 2010
भगवान श्री परशुराम माहात्म्य विशेषांक
भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के शुभ अवसर पर भाग्योत्कर्ष ने
"भगवान श्री परशुराम माहात्म्य " विशेषांक का प्रकाशन किया । इस
विशेषांक में आपके अवतार की कथा पुराणों से ली गई । इस अंक में
भगवान के पराक्रम , तप , शिवलोक गमन , क्षत्रिय वध के कारण ,
भगवान श्री गणेश से युद्ध , वरदान प्राप्ति के प्रयास , जगत जननी माता
गौरी का कोप भाजन बनना , आशीर्वाद प्राप्त कर समुचे भू-भाग से क्षत्रियों का समूल नाश करना , जैसी अनेक कथाएं हैं ।
साथ ही अक्षय तृतीया , आध्यात्म दर्शन , वट सावित्री-व्रत एवम पूजन ।
जैसे अनेक आध्यात्मिक महत्व के विषयों का इस विशेषांक मे समावेश
किया गया है ।
यह अंक पुराने बस स्टैंड स्थित कुशल बुक पॉइंट में उपलब्ध है ।