Thursday, June 17, 2010

भगवान श्री परशुराम माहात्म्य विशेषांक


भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के शुभ अवसर पर भाग्योत्कर्ष ने
"भगवान श्री परशुराम माहात्म्य " विशेषांक का प्रकाशन किया । इस
विशेषांक  में आपके अवतार की कथा पुराणों से ली गई । इस अंक में
भगवान के पराक्रम , तप , शिवलोक गमन , क्षत्रिय वध  के कारण ,
भगवान श्री गणेश से युद्ध , वरदान प्राप्ति के प्रयास , जगत जननी माता
गौरी का कोप भाजन बनना , आशीर्वाद प्राप्त कर समुचे भू-भाग से क्षत्रियों का समूल नाश करना , जैसी अनेक कथाएं हैं ।
साथ ही अक्षय तृतीया ,  आध्यात्म दर्शन , वट सावित्री-व्रत एवम पूजन ।
जैसे अनेक आध्यात्मिक महत्व के विषयों का इस विशेषांक मे समावेश
किया गया है ।
यह अंक पुराने बस स्टैंड स्थित कुशल बुक पॉइंट में उपलब्ध है  ।